शर्मनाक : डरा धमका कर दुष्कर्म के बाद रचाई शादी पैसे खत्म हो गए तो जिस्मफरोशी कराने लगा! लड़की की आपबीती….

हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में घर में घुसकर लूटपाट की और युवती को उठाया। भाई को बंधक बनाकर शादी की और राजकोट ले जाकर वेश्यावृत्ति का दबाव डाला। किसी तरह छूटकर युवती शनिवार को कस्बे पहुंची और कोतवाली में तहरीर दी।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने तहरीर में बताया एक जुलाई को पिता बाहर गए थे। रात में गांव के चार लोग घर में घुस आए। छत पर सो रही मां व बहन पर स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे 10 तोला सोने के गहने व एक लाख रुपये लूट लिए।

आरोपी धमकाते हुए युवती को चार पहिया वाहन तक ले गए। वाहन में पांच और लोग मौजूद थे। युवती के अनुसार हमीरपुर की एक धर्मशाला में ठहरे इन लोगों ने उसके भाई को अगवा कर बंधक बना लिया। भाई व पिता की हत्या की धमकी देकर कोर्ट में बयान दिलाकर शादी कर ली।

शादी के बाद भाई को छोड़कर मुख्य आरोपी ने दुष्कर्म किया। इसके बाद राजकोट ले जाकर वैश्यावृत्ति का दबाव डाला। विरोध करने पर भूखा रख कर एक कंपनी काम कराता रहा। कुछ समय बाद जयपुर ले गए। वहां से मौका पाकर युवती दिल्ली भाग गई।

दिल्ली पहुंचकर एक मंदिर के पास रहकर किराए के लिए पैसे जुटाए और बस से शनिवार सुबह राठ पहुंचीं। कोतवाल तारासिंह पटेल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी कर कार्रवाई करेंगे। फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच शुरू की गई है।

भाई की सलामती के लिए कर ली शादी
युवती ने बताया आरोपी उनके भाई को अगवा किए थे। एक आरोपी के घर पर उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। धमकी देते थे कि यदि शादी नहीं की, तो भाई को मार डालेंगे। भाई की खातिर वह कोर्ट में रजामंदी की बात कहती रही।

घर वाले समझे अपनी मर्जी से गई है
इस दौरान आरोपी से दुष्कर्म का शिकार भी बनी। छह महीनों में आरोपी ने कई बार बिना रजामंदी के संबंद्ध बनाए। वहीं, शादी रचाने के बाद आरोपी ने उसके भाई को छोड़ा। वहीं घर वाले समझते रहे कि वह अपनी मर्जी से गई है।

वैश्यावृत्ति के इनकार पर हाथ गोदा
युवती ने बताया वह अपने साथ एक लाख रुपये ले गई थी। जब तक खर्च करने को रुपये रहे आरोपी उन्हें अच्छे से रखे रहा। रुपये खत्म होते ही उन पर वैश्यावृत्ति के माध्यम से रुपये कमाने का दबाव बनाने लगा। इसका उसने विरोध किया। बात न मानने पर आरोपी ने जयपुर में चाकू से उनका हाथ गोद दिया था।

भीख मांग कर जुटाया बस का किराया
पीड़िता ने बताया कि जयपुर में मौका पाकर वह आरोपी के चंगुल से भाग निकली। सड़क चलते लोगों को पकड़ पकड़ कर अपनी मजबूरी बताई। कुछ दयालू लोगों ने दिल्ली जाने की व्यवस्था की। वहीं एक मंदिर के पास रहने लगी, जहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं से मांग कर किराए के पैसे जुटाए। शनिवार को युवती बस कस्बा पहुंचीं।

Share
Now