शर्मनाक: कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़! पुलिस ने किया मामला……

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ दिल्ली में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। राणा की पत्नी दक्षिण दिल्ली में थीं, जब दो आरोपियों ने उनका पीछा किया और उन्हें घूरते रहे। घटना के समय वह अपने कार्यालय से कार से घर की ओर जा रही थीं। वहीं आरोपी युवक बाइक से उनकी कार का पीछा लगातार अश्लील इशारे कर रहे थे। इसके बाद दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में दो लोग आरोपी हैं और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीतीश राणा की पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में कहा गया चार मई को रात साढ़े आठ बजे पीड़िता अपने ड्राइवर के साथ कार में घर जा रही थी। छतरपुर से मॉडल टाउन जाने के दौरान चौराहे में सिग्नल के हरे होने का इंतजार करते समय दो बाइक सवार तेजी से आए। कीर्ति नगर के इस चौराहे पर बाइक पीड़िता की कार से सामने रोकी और महिला की तरफ घूरते हुए कार में हाथ से टक्कर मारी। इस मामले में छह तारीख को एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Share
Now