शर्मनाक : हिंदू प्रेमी ने लिव-इन में रह रही मुस्लिम प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा……

शादीशुदा मुस्लिम महिला का अपने से छोटे युवक से प्रेम हुआ तो वह घर से भाग निकली। परिवार ने विरोध किया फिर पंचायत हुई। मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। पंचायत के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह किराए के मकान में अलग रहने लगे। एक दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।

देखते ही देखते झगड़ा मारपीट तक जा पहुंचा फिर गुस्से में प्रेमी पति ने कुल्हाड़ी उठाई और प्रेमिका पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद प्रेमी पति फरार हो गया। चर्चा है कि महिला का किसी और से भी प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था, इसकी जानकारी होने के बाद पति ने विरोध जताया था। इसी की वजह से दोनों के बीच परिवारिक कलह शुरू हो गई थी। हालांकि युवती के युवती के मायके वालों ने मामले में खंडासा पुलिस को मुकदमा कायम किए जाने के लिए तहरीर दी है।

कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उधरनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय विवाहिता रुबीना पुत्री खलील लगभग एक वर्ष पूर्व मटेरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ प्रेम प्रसंग के चलते साथ चली गई थी। दोनों बतौर पति-पत्नी रहने लगे थे। एक सप्ताह पहले रुबीना और बाबूलाल गुप्ता अपने पैतृक घर वापस लौटे थे। जहां बाबूलाल गुप्ता के परिवारीजनों ने उन्हें गैर सम्प्रदाय की महिला से शादी करने का विरोध करते हुए घर में रहने से मना कर दिया था।

खंडासा चौकी पुलिस एवं गांव के लोगों के बीच हुई पंचायत के दौरान युवक बाबूलाल को उसके पिता के घर में ही रहने के लिए एक कमरा दिला दिया गया था। गुरुवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था कि इसी बीच बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश आपे से बाहर हो गया और उसने कुल्हाड़ी लेकर अपनी पत्नी रुबीना के गर्दन, सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिसके चलते रुबीना लहूलुहान हो कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी प्रेमी पति बाबूलाल गुप्ता उर्फ दिनेश मौके से फरार हो गया है।

Share
Now