
कर्नाटक, बेलगावी। सरकारी स्कूल के टीचर ने नर्स के साथ शर्मनाक करतूत अंजाम दिया है।
टीचर अपनी हरकतों से नहीं सुधरा तो भड़के लोगों ने ऑफिस में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
A video of a headmaster of a government school being thrashed for allegedly sending lewd messages and pictures to a nurse in Belagavi district of #Karnataka has gone viral on social media. pic.twitter.com/PGFvX5dkfF
— IANS (@ians_india) August 6, 2021
वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला कर्नाटक के बेलगावी जिले का है।
सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर पीड़िता से मुलाकात की, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का काम करती थी।
पीड़िता को यौन संबंध बनाने के लिए संदेश भेजना शुरू कर दिया। नर्स की कई चेतावनियों के बावजूद आरोपी उसे मैसेज करता रहा।
वहीं इस घटना से आक्रोशित पीड़िता के परिवार वालों ने हेड मास्टर के ऑफिस में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
वहीं इस मामले में आरोपी सुरेश चावलागी देगांव को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग ने मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।