यूपी में स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक करतूत ! टॉर्च की लाइट में 3 घंटे तक जच्चा महिला का करते रहे ऑपरेशन टांके भी नही……

फर्रुखाबाद जिले में सीएचसी कायमगंज में जनरेटर न चलाकर टार्च की रोशनी में प्रसव कराया गया। लापरवाही के चलते प्रसूता के तीन घंटे तक टांके नहीं लगाए गए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास भेज दिया गया। इसका संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

सुरक्षित प्रसव पर सरकार जननी सुरक्षा योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग सरकारी योजनाओं को कमाई का जरिया बनाए है। मेरापुर क्षेत्र के गांव महसोना निवासी महिला को प्रसव के लिए कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बिजली जाने के बाद जेनरेटर भी नहीं चलाया गया। डिलीवरी रूम में अंधेरा होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का टार्च की रोशनी में प्रसव करा दिया।

लापरवाही यहीं तक सीमित नहीं रही, प्रसूता के तीन घंटे तक टांके भी नहीं लगाए गए। प्रसूताओं को अस्पताल में न तो नाश्ता दिया जाता है, और न ही भोजन। इससे जननी सुरक्षा योजना का पूरा लाभ प्रसूताओं को नहीं पहुंच पाता। टार्च की रोशनी में प्रसव कराने का वीडियो उपमुख्यमंत्री को भेज दिया गया। इसका लखनऊ से संज्ञान लिया गया। वहां से फोन आते ही सीएमओ के हाथ पांव फूल गए।
एसीएमओ डॉ.रंजन गौतम ने काल रिसीव की तो डिप्टी सीएम कार्यालय से संबंधित डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि उन्होंने सोमवार को ही सीएचसी का निरीक्षण किया था। वहां गंदगी की भरमार थी। उन्होंने सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे।

सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. सरवर आलम से जेनरेटर न चलाए जाने, प्रसव कक्ष में इमरजेंसी लाइट व इनवर्टर न होने, तीन घंटे तक टांके न लगाए जाने सहित सभी बिंदुओं पर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतनवृद्धि रोकने के साथ ही लापरवाही व शिथिलता में अनुशासनिक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है।

सीएमओ ने स्थानांतरण खुद ही आदेश किया था निरस्त
सीएचसी कायमगंज में कई शिकायतें आने पर तीन माह पूर्व सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने अधीक्षक डॉ.सरवर इकबाल का स्थानांतरण सिविल अस्पताल लिंजीगंज के लिए कर दिया था। इसके बावजूद अधीक्षक ने सीएचसी कायमगंज का चार्ज नहीं छोड़ा। सेटिंग के चलते आखिरकार सीएमओ ने स्थानांतरण आदेश ही निरस्त कर दिया। इससे अधीक्षक कायमगंज सीएचसी में ही डटे हैं। वहां स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर जमकर मनमानी चल रही है।

Share
Now