लोकेशन जोधपुर राजस्थान
रिपोर्टर अभिषेक सैन
सात साल की लड़की से दुष्कर्म, 45 साल का आरोपी हिरासत में
जोधपुर। देवनगर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर शनिवार रात को एक 7 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया
घटना की जानकारी देते हुए एसीपी प्रतापनगर रवीन्द्र कुमार बोथरा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनगर थाने से करीब 150 मीटर की दूरी पर शनिवार रात प्रथम पुलिया के पास झालावाड़ से मजदूरी के लिए आया परिवार सड़क किनारे सो रहा था. इस दौरान 45 साल का आरोपी देर रात वहां आया और उसने 7 साल की बालिका को सोते हुए देखा. सीसीटीवी में दिख रहा है कि वह एक बिस्तर लेकर आया और कुछ दूरी पर एक घर के सामने बिस्तर लगाया और वापस
जाकर बालिका को उठाकर वहां लाया. उसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया
दर्द से जब बच्ची चिल्लाई तो आरोपी उसे छोड़ कर और अपना बिस्तर लेकर चला गया. बच्ची वापस अपनी मां के पास चली गई. सुबह जब उसे उल्टियां होने लगी तो बच्ची की मां नजदीक में कुछ महिलाओं के पास लेकर गई जंहा महिलाओं ने बताया कि बच्ची बहुत घबराई हुई थी. वह पेट पकड़ कर बैठ गई. उससे पूछा गया तो घटना के बारे में बात बताई. महिलाओं को बच्ची ने आरोपी के बारे में बताया. उन्होंने मां को नजदीक थाने भेजा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत सीसीटीवी फुटेज देख सबसे पहले आरोपी को डिटेन किया. उसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई
देवनगर थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग बालिका दुष्कर्म की घटना का पर्दाफाश करने के लिये निर्देश प्रदान करने पर जोधपुर पश्चिम लाभूराम सहायक पुलिस आयुक्त वृत प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में भुट्टाराम थानाधिकारी पुलिस थाना देवनगर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिस पर टीमों द्वारा अथक प्रयास कर दुष्कर्म के आरोपी शंकरलाल उर्फ देवा पुत्र नंदलाल को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। आरोपी मध्यप्रदेश का बताया जा रहा हैं
जो मजदूरी करने के लिए जोधपुर में रहता हैं
दो माह में 10 वारदातें :
जोधपुर शहर और जिले में 13 अगस्त को पाल रोड पर एक मंदिर के बाहर से ढाई साल की मासूम को उठाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. उसके बाद से लगातार अब तक यह 10वां मामला है, जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. हालांकि, पुलिस ने हर मामले के आरोपियों को पकड़ा है. कई मामलों में चालान भी पेश हो गए हैं, लेकिन घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है