आईआईटी कानपुर के तत्वाधान में ग्लोकल विश्वविद्यालय मे साइबर सुरक्षा पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आरंभ…..

सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती के दिशानिर्देशन में
आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीटी अकादमी (ई-आईसीटी) और ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से “साइबर सुरक्षा एवं साइबर हैकिंग” पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफ़ेसर डॉ. प्रमोद कुमार हैं ।
यह फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम
22 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन ज़ूम प्लेटफॉर्म पर किया गया। फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभागी फैकल्टी को “साइबर सुरक्षा एवं साइबर हैकिंग” की तकनीकों में उन्नत कौशल की दक्षता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर (ई-आईसीटी) के सहयोग से संयुक्त रूप से अयोजित यह कार्यक्रम एन.ई.पी. की रूपरेखा के अनुरूप किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के 100 से ज्यादा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं रिसोर्स पर्सन ने आज के सत्र के आखिरी चरण में प्रतिभागियों के सवालों का जवाब भी दिया।

Share
Now