मेरठ में एक पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर सोमवार को SSP ऑफिस पहुंचा। उसका कहना है कि 17 साल पहले उसने लव मैरिज की थी। अब उसकी बीवी का चक्कर एक ACM से चल रहा है। पति का आरोप है कि जब मैं सो जाता हूं, तो वह ACM को न्यूड वीडियो कॉल करती है। कॉल डिटेल चेक करता हूं…डांटता-समझाता हूं तो बीवी ACM (एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट) के साथ मिलकर हत्या कराने की धमकी देती है। मैं घर पर नहीं रहता हूं, तो रात-रात भर वह गायब रहती है। पति ने पत्नी और ACM के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
2006 में दिल्ली की लड़की से की लव मैरिज
मेरठ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में रहने वाला एक व्यक्ति FCI में नौकरी करता है। वह सोमवार को SSP दफ्तर पहुंचा और ACM के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ित का कहना है कि 22 दिसंबर, 2006 को उसकी लव मैरिज दिल्ली की रहने वाली एक युवती से हुई थी। हमारे दो बेटे हैं। शादी के बाद पत्नी का व्यवहार उसकी मां के साथ अच्छा नहीं था। आए दिन पत्नी उसकी बुजुर्ग मां को मारपीट कर गाली देती थी।
मां, पत्नी के बीच झगड़े से शुरू हुई कहानी
पीड़ित ने कहा, ”मैं FCI में नौकरी के कारण दूसरे शहरों में पोस्टेड रहता हूं। घर कभी-कभी आता हूं। पत्नी मेरी बूढ़ी मां को मारती-पीटती है। मां पर प्रॉपर्टी को लेकर जानलेवा हमला भी करा चुकी है। बहू के जुल्म से प्रताड़ित मां ने इसकी शिकायत DM मेरठ से की थी। उस शिकायत के बाद पूरे मामले का मुकदमा ACM सिविल लाइन के यहां चल रहा है।”
रात में जागा तो बीवी न्यूड थी, वीडियो कॉल चल रही थी
पीड़ित पति, ”सास-बहू के बीच प्रॉपर्टी के इस मुकदमे के दरम्यान ही मेरी पत्नी ACM से मिली। इसके बाद पत्नी शाम को घर से निकलकर सुबह वापस आती है। 22 अगस्त की रात करीब 10.15 बजे जब मैं सो रहा था। अचानक मेरे सिर में दर्द हुआ। मैंने उठकर पत्नी से सिर में दवा लगाने को कहा, तो देखा कि वह न्यूड होकर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही है। जैसे ही मैंने उसका फोन चेक करना चाहा, तो कॉल कट गई।”
पत्नी बोली- हां..मैं रातभर ACM के साथ रहती हूं
”मैंने बाद में पीड़ित ने पत्नी पर दबाव डालकर सारी बात पूछी। उसने बताया कि ACM और वह आपस में प्यार करते हैं। पत्नी ने मुझे धमकाया कि अगर तूने मुझे कुछ कहा…हमें मिलने से रोका, तो ACM और मैं मिलकर तुम्हारी हत्या करा देंगे। या किसी झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। अब मैं ACM के साथ ही रहूंगी। मैंने जब पत्नी की कॉल डिटेल चेक की, तो उसमें ACM और उसकी बातचीत मिली। पत्नी ने ये भी कहा कि वो ACM के साथ ही रात-रात भर रहती थी और सुबह घर आती थी।”
पीड़ित पति का आरोप है कि ACM ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने भरोसे में लेकर उसका शारीरिक शोषण किया है। पीड़ित ने ACM पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर को प्रभाव में लेकर खुद को धमकी दिलवाने, झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का आरोप भी लगाया है।