आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप ! दिल्ली में 53 मंदिर मंदिर बीजेपी ने तोड़े ?

संजय सिंह ने कहा, केंद्र सरकार ने जो चिट्ठी लिखी है उसके मुताबिक, नेताजी नगर, त्यागराग नगर, श्रीनिवासपुरी, कस्तूरबा नगर, नैरोजी नगर, मोहम्मदपुर और सरोजनी नगर में स्थित मंदिरों को तोड़ा जाना है।

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के 53 मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाया है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने बुधवार को केंद्र की चिट्ठी दिखाते हुए कहा, केंद्र ने दिल्ली सरकार की धार्मिक समिति से अलग अलग इलाकों में स्थित मंदिरों को तोड़ने की अनुमति मांगी है। सिंह ने कहा, हिंदू धर्म की ठेकेदार बनने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।

पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में संजय सिंह ने कहा, केंद्र सरकार ने जो चिट्ठी लिखी है उसके मुताबिक, नेताजी नगर, त्यागराग नगर, श्रीनिवासपुरी, कस्तूरबा नगर, नैरोजी नगर, मोहम्मदपुर और सरोजनी नगर में स्थित मंदिरों को तोड़ा जाना है। इस सूची में प्राचीन शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, माता मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के अलावा एक गुरुद्वारा और एक मजार भी शामिल है। भाजपा के लोगों को बताना होगा कि क्या यही उनका असली चेहरा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में किसी भी धार्मिक स्थल को तोड़ने के लिए सरकार की धार्मिक समिति से मंजूरी लेनी होती है। बगैर उस समिति की मंजूरी के कोई धार्मिक स्थल तोड़ा नहीं जा सकता। जिन-जिन जगहों पर यह मंदिर तोड़ने की अनुमति मांगी गई है यह वहीं जगहें है जहां पर केंद्र सरकार का पुनर्विकास की योजनाएं चल रही हैं।

Share
Now