कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की पत्नी का सनसनीखेज आरोप- कहा- संबित पात्रा है मेरे पति का हत्यारा- जानिए क्या थे राजीव त्यागी के आखिरी शब्द……

  • 12 अगस्त की शाम आज तक चैनल पर ‘दंगल’ नाम के डिबेट शो में त्यागी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खूब बरसे थे।
  • रोहित सरदाना के इस शो में बहस जा मुद्दा बंगलुरु में हुई हिंसा था।

नई दिल्ली: कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। लेकिन राजीव त्यागी के निधन के बाद पत्नी ने संबित पात्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी ने संबित पात्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संबित पात्रा ही उनके पति का हत्यारा है। क्योंकि उनके आख़िरी शब्द थे- इन लोगों ने मुझे मार डाला।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2866393543467372&id=696859293754152

इससे पहले पात्रा ने टीवी डिबेट में उन्हें तीन-चार बार जयचंद कहा था और यह भी कहा था कि इन्हें आग लगाने जाना है। इस वीडियो को राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है दरअसल गुरुवार को कई कांग्रेस नेता दिवंगत प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी और उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान राजीव त्यागी की पत्नी ने अपना दर्द बयां करते हुए त्यागी के आख़िरी पलों के बारे में भी बताया। 

बता दें कि 12 अगस्त की शाम आज तक चैनल पर ‘दंगल’ नाम के डिबेट शो में त्यागी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खूब बरसे थे। रोहित सरदाना के इस शो में बहस जा मुद्दा बंगलुरु में हुई हिंसा था

Share
Now