उमेश पाल हत्याकांड में वांछित शूटर के भाई की बेरहमी से हत्या से सनसनी! शव को जंगल से बरामद कर पुलिस ने….

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। यूपी पुलिस की कई टीमें इस कांड में शामिल शूटर साबिर की तलाश कर रहीं। इस बीच गुरुवार को खबर आई कि उसके भाई की लाश प्रयागराज के पड़ोसी जिले कौशाम्बी के कछार में मिली है। शव को देखने पर लग रहा कि उसकी हत्या करके किसी ने शव को वहां पर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कौशांबी के मरियाडीह में एक शव पड़ा दिखा। जिसकी खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जांच में पता चला कि वो साबिर के भाई जाकिर का है। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया। बाद में जाकिर के दादा को पहचान के लिए बुलाया गया। उन्होंने उसकी पहचान की है। फिलहाल इस घटना को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा।

जाकिर भी था अपराधी
साबिर का भाई जाकिर भी अपराधी था। 8 साल पहले उस पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा। तब से वो जेल में था। हाल ही में वो इस केस में जेल से निकला और अब उसका शव मिला है। वहीं शव की पहचान करने पहुंचे दादा शमसुद्दीन का रवैया देखकर पुलिस हैरान है। उन्होंने पुलिस को बस इतना बताया कि वो काफी वक्त से बीमार था। उसको शुगर भी था। वो अपनी बीमारियों को लेकर तनाव में रहता था।

शव को जानवरों ने भी खाया?
सूत्रों के मुताबिक शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था। उसके हाथ गायब थे। देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसको जानवरों ने भी खाया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है। पुलिस के अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे। उसके बाद ही मौत की वजह का साफ पता चल पाएगा। वहीं दूसरी ओर साबिर की तलाश में भी छापेमारी की जा रही। उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है

Share
Now