“I Kill You” ईमेल से सनसनी! टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, क्या है ISIS कश्मीर की साजिश?

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया और अपने परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

दो धमकी भरे ईमेल मिले

रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले। एक ईमेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में ‘आई किल यू’ संदेश लिखा था। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्हें इसी तरह का एक ईमेल मिला था।

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के बाद धमकी

गंभीर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी थे। गंभीर ने एक्स पर लिखा था, ‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा।’

क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया

गंभीर के अलावा कई और क्रिकेटरों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंध पूरी तरह समाप्त करने की मांग की।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now