वरिष्ठ नेता समाजसेवी अवनीश अग्रवाल ने बसपा को कहा अलविदा….

अवनीश अग्रवाल टांडे वाले नजीबाबाद में बसपा के बड़े नेता के रूप में जाने जाते थे जमीनी रूप से उनका जनाधार बहुत मजबूत है और आम आदमी से उनका जुड़ाव हमेशा से रहा है इसलिए सभी धर्मों जाति और वर्गों में उनकी मजबूत पकड़ बताई जाती है पिछले काफी समय से बसपा में अपनी राजनीतिक पारी खेल रहे थे परंतु अब उन्होंने निजी कारणों से बसपा को अलविदा कह दिया हे जनपद बिजनौर में बसपा के लिए अवनीश अग्रवाल के चला जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि पूरे जिले में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है अब देखना यह होगा कि बसपा इस नुकसान की भरपाई कैसे कर पाती है..

Share
Now