कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की हालत गंभीर- मेदांता अस्पताल में भर्ती….

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के करीबी अहमद पटेल को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है। आपको बता दें की अहमद पटेल पिछले एक माह से कोरोना से पीड़ित है।

अहमद पटेल इंदिरा गांधी के वक्त से ही कांग्रेस में हैं। आपातकाल के बाद साल 1977 के चुनाव में जब इंदिरा गांधी को भी पासा पलटने की आशंका थी, तब अहमद पटेल ही थे, जिन्होंने अपनी विधानसभा सीट पर मीटिंग आयोजित करने के लिए इंदिरा गांधी को राजी कर लाए थे। 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस की हार हो गई थी, तो अहमद पटेल उन मुट्ठीभर लोगों में थे, जो संसद पहुंचने में कामयाब रहे थे। साल 1980 के आम चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई। जब इंदिरा ने अहमद पटेल को कैबिनेट में शामिल करना चाहा, तो उन्होंने संगठन में काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।

Share
Now