Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिव-ट्वीट कर दी जानकारी…

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
  • उन्होंने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक कर लेने की अपील भी की है.
  • पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें .’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.अहमद पटेल भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। यह 2001 से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं। 2004 और 2009 में हुए स्थानीय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय भी काफी हद तक इन्हें ही दिया जाता है।

बता दें कि भारत में कोविड-19 के 86,821 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई, जबकि 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,584 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 98,678 हो गई है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 9,40,705 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 14.90 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत तक रह गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चले गए थे. संक्रमितों की संख्या 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गयी, जबकि 28 सितंबर को कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए. आईसीएमआर के अनुसार अब तक देशभर में कुल 7,56,19,781 कोविड-19 नमूनों की जांच हो चुकी है. इनमें से सिर्फ 14,23,052 नमूनों की जांच बुधवार को हुई.

Share
Now