बालाघाट: परम श्रद्धेय साध्वी मुनि डॉ विजय श्री जी महाराज साहब ” आर्या ” के शांति पदयात्रा बालाघाट मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार को शामिल होने का सुअवसर मिला जिसपर श्री अर्जुनवार ने मुनि श्री का आशीर्वाद पाकर धन्य होने की बात कही।
महाराज साहब जी ने विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार को विश्व शांति के कार्य को आगे बढ़ाए रखने का सुझाव व हिम्मत दिया।
उसी प्रकार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा हिन्दू समाज को एकजुट करने बिखरे हुए हिंदू समाज के नेताओं, धर्म गुरूओं तथा हिंदू धर्म से संबंधित हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म तथा सिख धर्म के अलग अलग संतों को एक मंच में एकत्रित कर हिंदू धर्म को एक छत्र में लाने का कार्य करने का मार्गदर्शन दिया गया।
श्रद्धेय संत मुनि डॉ विजयश्री महाराज साहब ने अपने श्रीहस्त से आशिर्वाद स्वरूप ओंमकार मंत्र तथा मणी रक्षा सुत्र जैसे दो उपहार प्रदान करने पर विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने सम्मान पाकर कृतज्ञ होना बताया।
इस अवसर पर श्री अर्जुनवार जी ने विश्व शांति यात्रा का यह अविस्मरणीय अवसर बताया है।
यात्रा में विभिन्न जैन धर्मावलंबियों समाजसेवियों के साथ ही बालाघाट जिले के समाजसेवी श्री संतोष अर्जुनवार तथा भरवेली के सामाजिक कार्यकर्ता अमर हिरेंद्रवार उपस्थित थे।
शांति दूतों की विश्व शांति यात्रा पर गोष्ठी, साध्वी मुनि डॉ. विजय श्री जी ने किया प्रकाश आर अर्जुनवार का सम्मान….
