राजकमल सिंह ने बताया मैं सहारनपुर का चार्ज आज ही संभालना है और सहारनपुर की सीमाएं हरियाणा व पंजाब राज्य से मिली हुई है मेरा मकसद यहां पर आने का है की हरियाणा की शराब तस्करी ना होने पाए और गांव में कच्ची शराब ना बनाई जाए अगर ऐसा कोई भी करता हुआ पकड़ा गया तो मेरे काम करने का स्टाइल अलग है वह सीधा जेल की सलाह पर पीछे पहुंचाया जाएगा और उन्होंने कहा शहर की जो भी छोटे-बड़े शराब तस्कर हैं या तो तस्करी बंद कर दें या फिर शहर छोड़ कर चले जाएं या फिर जेल जाने को तैयार रहे
और उन्होंने कहा शासन ने ओवर रेटिंग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी इसलिए शराब ठेकेदार व सेल्समेन ओवरटेटिंग करते पकड़े गए उनके ऊपर भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी
आबकारी निरीक्षक राज कमल सिंह आबकारी एनफोर्समेंट मेरठ से यहां पर आए हैं इससे पहले वह इलाहाबाद, भदोही, गाजियाबाद जिला में रह चुके हैं और यह कौशांबी जिले के रहने वाले हैं
नीरज जॉय
आबकारी विभाग में सेक्टर 2 आपकारी निरीक्षक राज कमल सिंह ने संभाला चार्ज….
