Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

समाधान दिवस में एसडीएम एवं एसओ कोखराज ने सुनी फरियादियों की समस्या

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

कौशाम्बी थाना कोखराज समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को एसडीएम राहुल देवभट्ट व एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य की मौजूदगी में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना राजस्व विभाग से सम्बंधित 12 मामलें आये जिसमें दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया अन्य मामलों में एसडीएम ने कहा कि राजस्व के मामलों में कानून गो व लेखपाल पुलिस के साथ मौके पर जा कर जाँच करें और निस्तारण कराए शिकायत कर्ता के मामलों में जाँच कर न्याय दिलवाने का कार्य करें यदि लापरवाही पायी गयी तो कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर चौकी प्रभारी भरवारी धीरेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी, शहजाद पुर मनीष पाल, व राजस्व कानून गो,धर्मपाल सिंह,सरफराज अहमद,पवन सिंह,देवेंद्र सिंह ,जगदीश सिंह, छवि राम,अमन सिंह,नित्यापाल,अपर्णा श्रीवास्तव, अनुराधा वर्मा,आदि लोगो की मौजूदगी में समाधान सम्पन्

Share
Now