जयपुर में श्रद्धा जैसा कांड! अब अनुज ने दरिंदगी से अपनी ताई के कटर मशीन से काटकर किए टुकड़े टुकड़े! फिर….

जयपुर में श्रृद्धा मर्डर केस जैसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी भतीजे ने अपनी 64 वर्षीय ताई के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया और टुकड़े किए. इन टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भरकर उसने अलग-अलग जगह पर फेंका.

राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक साइको किलर भतीजे ने अपनी विधवा ताई की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने डेथबॉडी के मार्बल कटर मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर जंगलों में फेंका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही डेडबॉडी के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं.

टुकड़े करने के लिए खरीदकर लाया मशीन

दरअसल, जयपुर के विद्याधरनगर इलाके में लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 में श्रृद्धा मर्डर केस जैसा ही मंजर सामने आया है. यहां 11 दिसंबर को सनकी भतीजे अनुज ने अपनी 64 वर्षीय ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया और टुकड़े किए. इन टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भरकर कार से जंगल में फेंक दिया.

घर के बाथरूम में मशीन से किए 10 टुकड़े

बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर के बाथरूम में ही मशीन से 10 टुकड़े किए और फिर ठिकाने लगाए. इसके बाद कहानी रचते हुए पुलिस थाने पहुंचकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

रसोई में खून के दाग धो रहा था आरोपी

इसी बीच आरोपी घर की रसोई में खून के दाग धो रहा था, तभी वहां किसी ने पूरा मंजर देख लिया और वारदात से पर्दा उठा. इसके बाद मृतका की बेटी पूजा ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

इससे वो आपा खो बैठा और हत्या कर दी

बता दें कि आरोपी अनुज ने बीटेक की पढ़ाई की है. 11 दिसंबर को उसे दिल्ली जाना था, लेकिन ताई ने मना कर दिया था. इससे वो आपा खो बैठा और हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन खरीदकर लाया था.

Share
Now