बड़ी खबर:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पवित्र शहर मदीना पहुंच पिया ज़मज़म ! हज उमरा कॉन्फ्रेंस में……

केंद्रीय महिला और बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में तीसरे हज और उमराह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया और मक्का के उप -गवर्नर और हज और उमराह मंत्री के साथ चर्चा की. प्रोग्राम में भाग लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हज और उमराह मामलों के सऊदी मंत्रालय द्वारा अनुग्रह निमंत्रण के लिए आभारी हूं, यह हमारे साझा मूल्यों के लिए अहम है.

स्मृति ईरानी ने X पर लिखा कि मैंने आज मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक में पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और पहली इस्लामी मस्जिद कुबा की यात्रा शामिल है। उन्‍होंने कहा कि इस दौरान उन्‍हें इस्‍लाम की शुरुआत के बारे में जानने का मौका मिला। स्‍मृति इरानी के साथ विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन भी शामिल थे। एक आधिकारिक प्रवक्‍ता ने अपने बयान में कहा कि यह अपने आप में बहुत उल्‍लेखनीय और अप्रत्‍याशित घटनाक्रम था। मदीना में यह पहला गैर मुस्लिम प्रतिधिमंडल था जिसका इस पवित्र शहर में स्‍वागत किया गया। उन्‍होंने कहा कि यह भारत और सऊदी अरब के बीच बेहतरीन संबंधों को दर्शाता है।

Share
Now