सत्यपाल मलिक बोले : किसानों को दिल्ली से ख़ाली हाथ न लौटे……

आंदोलनकारी किसानों को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का समर्थन मिला है. सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि किसानों को दिल्ली की सीमाओं से ख़ाली हाथ नहीं वापस आना चाहिए. मलिक ने ये भी कहा कि किसानों के ख़िलाफ़ कोई अत्याचार भी नहीं होना चाहिए.

सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा, ”पिछले दौरे में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि किसानों के ख़िलाफ़ किसी भी तरह के बल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जहाँ तक संभव होगा मैं किसानों को मदद करूंगा. मैं किसानों का दर्द समझ सकता हूँ.”

सत्यपाल मलिक ने ये बात उत्तर प्रदेश के बागपत में एक कार्यक्रम में कही है. मलिक ने कहा कि किसानों को ख़ाली हाथ भेजना कोई अच्छा क़दम नहीं होगा.

सत्यपाल मलिक ने कहा, ”मैंने प्रधानमंत्री के एक क़रीबी पत्रकार से कहा कि मैंने तो कोशिश कर ली अब तुम उनको समझाओ कि ये ग़लत रास्ता है. किसानों को अपमानित करके दिल्ली से भेजना ठीक नहीं है. पहले तो ये जाएंगे नहीं और अगर चले गए तो 300 साल तक भूलेंगे नहीं.’’

‘’एमएसपी को क़ानूनी मान्यता दे दो और आंदोलन ख़त्म हो जाएगा. अगर ये ज़्यादा दिन तक चलेगा ठीक नहीं होगा. मैं सिखों को जानता हूँ. इनके ख़िलाफ़ आप बल का इस्तेमाल मत कीजिए. श्रीमती गाँधी ने ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद एक महीने तक महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया था.”

सत्यपाल मलिक बागपत से हिसवाड़ा गाँव के रहने वाले हैं.

Share
Now