सारा अली खान की इस ‘बैकलेस’ चोली ने लोग को किया हैरान, बोले- कैसा है ये ब्लाउज?

सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। लोग उनकी एक तस्वीर से कन्फ्यूज हो गए हैं। फोटो में सारा लहंगा-चोली पहने हैं। आइसी मिंट आउटफिट में सारा ने पीठ के साइड से पोज दिया है। इसे देखकर लोगों ने तरह-तरह कॉमेंट्स किए हैं। कई लोग इस आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि इसके पहना कैसे। वहीं कुछ लोगों ने सारा के लुक की तरीफ भी की है।


ब्लाउज के बैक से लोग हुए कन्फ्यूज

सारा अली खान ने दरअसल जो ब्लाउज पहना है उसका बैक स्किन कलर है। देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी पूरी पीठ खुली है और स्लीव्स और आगे का हिस्सा ढंका हुआ है। हालांकि इसी आउटफिट का एक वीडियो भी जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उनकी चोली के बैक पर स्किन कलर का फैब्रिक है।

Share
Now