CM शिंदे के बयान पर संजय राउत का पलटवार! रामायण और भगवान राम को लेकर बोले….

सीएम एकनाथ शिंदे के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, “सीएम से कहें कि वह रामायण ठीक से पढ़ें. रामायण में बहुत सी बातें हैं जो एकनाथ शिंदे पर फिट बैठती हैं. अब उन्हें देखना होगा कि वह विभीषण हैं या कोई और.” भगवान राम ऐसे व्यक्ति थे जो निष्ठा के लिए बहुत महत्व रखते थे… इन लोगों ने सत्ता के लिए आस्था, निष्ठा और बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया.”

आमने सामने आए उद्धव और शिंदे गुट
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता गुरुवार को आमने-सामने आ गए और पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के स्मारक पर एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए, जिनकी 11वीं बरसी शुक्रवार को मनाई जाएगी. जबकि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चिल्लाया कि पार्टी उनकी है, उद्धव ठाकरे के प्रति निष्ठा रखने वालों ने “गद्दारों वापस जाओ” के नारे के साथ जवाब दिया.

सीएम शिंदे गए थे श्रद्धांजलि देने
यह घटना उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री शिंदे बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने दादर के शिवाजी पार्क स्थित स्मारक पर पहुंचे. शिंदे ने कहा, “कानून-व्यवस्था बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है. कानून-व्यवस्था की कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं एक दिन पहले श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं शांति भंग करने के प्रयास की निंदा करता हूं.” उन्होंने कहा, ”मेरे जाने के बाद, (शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई और अनिल परब समर्थकों के साथ आए और मेरे खिलाफ नारे लगाए. शांति को बाधित करने का एक अनावश्यक प्रयास किया गया.” इससे पहले, पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत शिवसेना संस्थापक के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनाने के सपने को पूरा किया था.

Share
Now