Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

समाजवादी पार्टी के नेता मौला बक्श का निधन

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

कौशाम्बी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं करारी नगर पंचायत कई बार चेयरमैन रहे मौला बक्श के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। मौला बक्श समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं और उन्हें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था।

अपने राजनीतिक जीवन में मौला बक्श ने कई बार करारी नगर पंचायत के चेयरमैन के रूप में जनसेवा की इसके साथ-साथ उन्होंने अपने बेटे को भी अध्यक्ष बनाया और जब अनुसूचित जाति की सीट हुई तो अपने खास को भी चुनाव जितवा लिया था इलाके में उन्होंने एक मजबूत जनाधार बनाया। लेकिन बीते कई वर्षों से मौला बख्श गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे तमाम बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन मर्ज बढ़ता गया और अंत में उन्हें डॉक्टर ने जवाब दे दिया रविवार को उनकी मौत हो गई है उनके निधन की खबर सुनते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में शोक की लहर फैल गई।

सपा नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। पार्टी नेताओं का कहना है कि मौला बक्श का जाना समाजवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति है।शोक में डूबे स्थानीय लोगों ने बताया कि मौला बक्श न केवल एक नेता थे, बल्कि समाजसेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व भी थे। उनके निधन से करारी क्षेत्र ने एक सच्चा जननायक खो दिया है। हालांकि पूरे जिले में उनके समर्थकों में शौक है

Share
Now