बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को शनिवार रात को उनके पनवेल फार्म हाउस पर सांप ने काट लिया है. ये खबर सुनने के बाद लाखों फैंस की धड़कने जैसे थम गईं, लेकिन बताया जा रहा है कि अभिनेता को उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उन्हें एंटी-वेनम की खुराक देने के बाद छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि फैंस के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर बीती रात सांप ने डस लिया था. यह खबर सुनकर फैंस के तो होश ही उड़ गए, लेकिन जब सलमान की तबीयत ठीक होने की खबर सामने आई तो एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है.
Salman Khan को सांप ने काटा, छह घंटे अस्पताल में रहने के बाद मिली छुट्टी….
