बोले टिकैत मतगणना में गड़बड़ करवा सकती है बीजेपी 9 तारीख को ही डालें ट्रैक्टर के साथ डेरा….

राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी का जनता में विरोध है और चुनाव में उनको नुकसान हो रहा है, इस कारण यह लोग बेईमानी करेंगे, इसको रोकने के लिए जनता को 9 तारीख को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मतगणना स्थल पहुंचना है.

राकेश टिकैत ने गड़बड़ी की जताई आशंका


बोले- गड़बड़ी कर सकती है बीजेपी


उत्तर प्रदेश में कल छठवें चरण का मतदान होना है, लेकिन उससे पहले ही मतगणना में गड़बड़ी होने की आशंका जताई जाने लगी है. यह आशंका भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जाहिर की है. बागपत में बुधवार को राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है.

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘9 तारीख को मतगणना स्थल पर ट्रैक्टर लेकर जनता पहुंचे और अपने मतों की रक्षा करे.’ उन्होंने कहा कि जनता विरोध में है और इनका काफी नुकसान हो रहा है.

यूक्रेन और रूस युद्ध पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार युद्ध में भी वोट तलाश कर रही है, ऑपरेशन गंगा का नाम देकर सरकार युद्ध में भी वोट तलाश कर रही है. गौरतलब है कि राकेश टिकैत बुधवार को बागपत के बड़ौत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मतगणना से पहले बड़ा बयान दिया और मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर.

राकेश टिकैत ने जनता से अपने वोटों की सुरक्षा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जनता में विरोध है और चुनाव में उनको नुकसान हो रहा है, इस कारण यह लोग बेईमानी करेंगे, इसको रोकने के लिए जनता को 9 तारीख को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मतगणना स्थल पहुंचना है.

Share
Now