साहिबगंज:-जनहित क्लब महादेव गंज के सदस्यगण ने महादेव गंज स्थित छठ घाट पत्थर घाट की।क्लब के अनुराग राहुल ने बताया कि छठ पर्व के शुभ अवसर पर जहित क्लब के द्वारा छठ पर्व के सुबह और शाम दूध दातुन पानी अगरबत्ती सलाई आदि पूजा सामग्री की व्यवस्था की जाएगी।जिसमें छठ व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर भी जनित क्लब के सदस्यों ने छठ घाट पर ब्रैकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी।मौके पर जनहित क्लब के सदस्य एवं ग्रामीण माखन लाल यादव, संजय कुमार सिंह,अनुराग राहुल, सुनील कुमार यादव,बलराम कुमार,दुखन कुमार,कन्हाई कुमार,सुधाकर कुमार,जयराम यादव,शिव कुमार यादव,प्रभु नाथ यादव आदि उपस्थित थे।
साहिबगंज:जनहित क्लब महादेव गंज के सदस्यगण ने महादेव गंज स्थित छठ घाट पत्थर घाट ….
