फुल एक्शन मोड में सहारनपुर पुलिस! आज फिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र बरामद संचालक गिरफ्तार…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद सहारनपुर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद सहारनपुर के निर्देशन मे एवं थानाध्यक्ष थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर के नेतृत्व मे दिनांक 28.01.2022 की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा ग्राम रेडी मुस्तकम के जंगल मे बाग के किनारे बनी टयूबैल के बरामदे से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ जिसमें थाना हाजा के टॉप टैन व हिस्ट्रीशीटर (84 ए) अपराधी तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जबकि शाहरूख पुत्र फैय्याज उर्फ छोटा निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला स0पुर मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं । अभियुक्त तस्लीम उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद तमन्चे 315 बोर नाजायज व 04 अदद अध बने तमन्चे व 04 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमन्चा बनाने के उपकरण बरामद हुये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 40/22 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर

बरामदगी का विवरण-
(1). 05 अदद तमन्चे 315 बोर
(2). 04 अदद अधबने तमंचे
(3). 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
(4). 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
(5). 01 बिजली की वैल्डिग मशीन
(6). 01 ड्रिल मशीन
(7). 03 अदद रेती
(8). 01 अदद आरी
(9). 08 अदद ब्लेड आरी
(10). 01 अदद शिकंजा
(11). 01 अदद हथौडी
(12). 01 अदद सिन्डासी
(13). 01 अदद गैस सिलेण्डर छोटा
(14). 53 अदद बोल्ट छोटे बडे
(15). 22 अदद पिन लोहा
(16). 03 अदद ड्रिल पिन
(17). 20 अदद ग्रेन्डर पत्ते
(18). 09 अदद नाल 12 बोर छोटी बडी

(19). 05 अदद नाल 315 बोर
(20). 20 अदद तमन्चे बट पत्ती
(21). 01 अदद ग्रेन्डर मशीन
(22). 19 अदद लोहे की छोटी ब़डी पत्ती
(23). 10 अदद वैल्डिग राड
(24). 20 अदद सरिया पीस कटे हुए छोटे बडे
(25). 20 अदद स्प्रिंग
(26). 04 अदद लोहा मजहल
(27). 04 अदद लोहे कि पत्ती मुडी हुई
(28). 10 अदद लकडी पट्टी चाप बनाने की
(29). 01 अदद छैनी लोहा
(30). 01 अदद पेंचकस
(31). 01 अदद प्लास
(32). 04 अदद कार0 12 बोर जिन्दा
(33). 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
(34). 04 अदद अधबने तमंचे
(35). 02 अदद नाल 12 बोर नीचे पत्ती वैल्डिग हुई
(36). 02 अदद नाल 315 बोर नीचे पत्ती वैल्डिग हुई
(37). 01 अदद टार्च
(38). 04 अदद लोहे की मोटी पत्ती
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 11/17 धारा 25 आयुध अधि0 थाना फतेहपुर
  2. मु0अ0सं0 237/19 धारा 307 भादवि थाना फतेहपुर
  3. मु0अ0सं0 239/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना फतेहपुर
  4. मु0अ0सं0 271/19 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना फतेहपुर
  5. मु0अ0सं0 238/19 धारा 414 भादवि थाना फतेहपुर
  6. मु0अ0सं0 478/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना फतेहपुर
  7. मु0अ0सं0 287/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फतेहपुर
  8. मु0अ0सं0 09/21 धारा 380 भादवि थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर
  9. मु0अ0सं0 36/21 धारा 380/411 भादवि थाना चिलकाना सहारनपुर
  10. मु0अ0सं0 37/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना चिलकाना सहारनपुर
  11. मु0अ0सं0 30/21 धारा 307 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना बेहट सहारनपुर
  12. मु0अ0सं0 40/22 धारा 3/5/25 आयुध अधि0 थाना फतेहपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
  13. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार शर्मा
  14. उ0नि0 अमित नागर
  15. है0का0 653 आदेश छोकर
  16. का0 1354 अभिषेक खोखर
  17. का0 1557 गौरव कुमार
Share
Now