सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गोकशी में संलिप्त 5 लोग गिरफ्तार नकुड और मिर्जापुर थानों का मामला..

थाना मिर्जापुर, सहारनपुर पुलिस द्वारा 02 गौकश अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 300 किलो गौवंश के अवशेष व गौकशी के उपकरण बरामद तथा थाना नकुड पुलिस द्वारा 03 गौकश अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध असलहा/कारतूस व उपकरण बरामदः-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा गौकशी के अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन मे थाना मिर्जापुर पर दिनांक 23.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 बलवीर सिंह व उ0नि0 प्रमोद नैन व उ0नि0 दीपक कुमार मय टीम के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम पाडली ग्रान्ट में दबिश दी गयी तो गौकशी कर गौवंश को काट कर परिवहन करते 05 नफर अभियुक्त व 02 नफर अभियुक्ता मय गौकशी के उपकरण 01 इलेट्रानिक काटा व 01 कुल्हाडी व 01 छुरी व 02 मोहरे व 02 रस्सी व 01 लकडी का गुटका व 05 प्लास्टिक के कट्टे में करीब 300 किलो गौवंश के अवशेष व 01 अदद मो0सा0 बजाज डिस्कवर सीज शूदा न0 यूपी11AA-1404 व 01 अदद सोनालिका ट्रैक्टर ईजंन न0 4100EL93C835240F16 व चैसिस न0- AZZDS83816883 बरामद हुआ। अभियुक्ता 1.आशमीन पत्नी खुशरान, 2.रहमानी पुत्री इमरान निवासीगण ग्राम पाडली ग्रान्ट थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को मु0अ0स0 16/22 धारा 3/5/5ए/8 सीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा शेष 05 नफर अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिन्हें तलाश किया जा रहा है तथा थाना नकुड पुलिस द्वारा दिनांक 23-01-22 को 02 नफर अभि0गण 1.माजिद पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला खेवट कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर 2. आरिफ उर्फ छोटू पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर को मौहल्ला कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटापीर थाना नकुड सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था, कब्जे से 01 अदद तंमचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा नाल में फसा कार0 315 बोर, 01 अदद चाकू , गोकशी करने के उपकरण एक अदद रेती, दो अदद रस्सी, एक अदद छूरी, एक अदद कुल्हाडी, एक अदद लकडी का मुद्दा, 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व एक अदद मोबाइल लावा फोन बरामद हुआ था। इसी क्रम में आज दिनांक 24-01-22 को मु0अ0सं0 31/2022 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 34/2022 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम से संबंधित 01 नफर वांछित गौकश अभियुक्त वकील पुत्र फजलुर्रमान निवासी मौ0 कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर को सी0एस दयानन्द स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है। जिसके संबंध में थाना नकुड पर मु0अ0सं0 35/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम वकील पंजीकृत किया गया।

थाना नकुड, सहारनपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर गोकश अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा/कारतूस व उपकरण बरामदः

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में गौकशी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व मे थाना नकुड पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान दिनांक 23.01.22 को दो नफर अभि0गण 1. माजिद पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला खेवट कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर 2. आरिफ उर्फ छोटू पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर को समय करीब 06.30 बजे मौहल्ला कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटापीर से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से 01 अदद तंमचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा नाल में फसा कार0 315 बोर, 01 अदद चाकू , गोकशी करने के उपकरण एक अदद रेती, दो अदद रस्सी, एक अदद छूरी, एक अदद कुल्हाडी, एक अदद लकडी का मुद्दा, 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व एक अदद मोबाइल लावा फोन बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0स0 31/22 धारा 307 भादवि बनाम 1. माजिद पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला खेवट कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर 2. आरिफ उर्फ छोटू पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर 3. वकील पुत्र फजलूरहमान निवासी मौहल्ला कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर व मु0अ0स0 32/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम माजिद पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला खेवट कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर व मु0अ0स0 33/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आरिफ उर्फ छोटू पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर व मु0अ0स0 34/22 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम बनाम  1. माजिद पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला खेवट कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर 2. आरिफ उर्फ छोटू पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर 3. वकील पुत्र फजलूरहमान निवासी मौहल्ला कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटा थाना नकुड जनपद सहारनपुर पंजीकृत किया गया। 
Share
Now