सहारनपुर पुलिस ने ASP चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले के आरोपियों किया गिरफ्तारी: DIG अजय साहनी ने PC कर किया खुलासा……

सहारनपुर पुलिस ने आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के आरोपियों को किया गिरफ्तार*

डीआईजी अजय साहनी ने किया बड़ा खुलासा

हमलावर चारों आरोपी एक ढाबे से पकड़े गए

आरोपियों के पास से दो तमंचे हुए बरामद

आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री है पहले भी

8 लाख की लूट इनमें से कुछ के द्वारा पहले भी की जा चुकी है

एक व्यक्ति पर 307 के मामले पहले भी है

आरोपियों ने चंद्रशेखर आजाद के ऊपर 315 के तमंचे से की थी फायर

पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि चंद्रशेखर आजाद रावण के बयान बाजी से आहत होकर हमने गोली चलाई

Share
Now