सहारनपुर….आबकारी निरीक्षक देवबंद अरुण सिंह ने संभाला चार्ज

सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने आगरा से आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह को सहारनपुर भेजा है इनकी गिनती उत्तर प्रदेश आबकारी निरीक्षकों में तेज तरार आबकारी निरीक्षकों में होती है इन्होंने बताया देवबंद में भविष्य में जो घटनाएं देवबंद मैं घटी हैं उनका ध्यान में रखते हुए उन व्यक्तियों व उन लोगों को टारगेट कर कार्य वही अमल में लाई जाएगी आपको बता दे आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह जहां जहां रहे हैं वहां पर 12 14 दुकान पकड़ी और बताते हैं एक फैक्ट्री भी इन्होंने पड़ी थी जिसको देखते हुए शासन ने इनको आबकारी निरीक्षक देवबंद बनाया गया है इससे पहले यह मेरठ सहारनपुर मुजफ्फरनगर जिलों में भी रह चुके हैं और यह मूल निवासी लखनऊ के रहने वाले हैं
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now