सहारनपुरआबकारी विभागसंयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ सुनील कुमार मिश्र पहुंचे सहारनपुर और करी अधिकारियों के साथ वार्ता

आचार संहिता लगने से पहले संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्र पहुंचे सहारनपुर उन्होंने नवाबगंज कार्यालय में उप आबकारी आयुक्त सेवालाल के साथ मिलकर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया की चेक पोस्टों पर कैमरे वी टीम के लिए व्यवस्था करवाई जाए जो 24 घंटे आबकारी विभाग की टीम हरियाणा पंजाब से आने वाली शराब पर नजर रखें उन्होंने बताया चुनाव का माहौल है कोई भी कच्ची शराब पीने से कोई हादसा ना हो जाए इस पर कड़ाई से पालन किया जाए सर्किल के आबकारी निरीक्षक को भी हिदायत दी गई है कि गांव देहातों में लगातार दबिश दें संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील मिश्र ने बताया सहारनपुर मंडल में जितने भी चेक पोस्ट है शामली, बडोली, सरसावा चेक पोस्ट, घोड़ा पिपली इन सब पर पेनी नजर रखी जाएगी
आपको बता दें हाल में ही आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश डॉ आदर्श सिंह ने संभाला है चार्ज सूत्र बताते हैं उन्होंने भी चुनाव को देखते हुए कुछ आदेश किए हैं सीमाओं पर जो बॉर्डर है वहां पर निगरानी रखी जाएगी जिससे अवैध शराब प्रदेश में आने पाई
बैठक में उपस्थित रहे जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह, सहायक आपकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक पंकज कुमार चौहान, अधिकारी गण मौजूद रहे

Share
Now