सहारनपुरआबकारी विभागचुनाव को देखते हुए आज जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया चेकिंग अभियान तो चल रहा

लेकिन 24 से 26 तक होली के मध्य नजर रोड चेकिंग, सड़क किनारे ढाबे, शहर के लकड़ी के पुल के पास चल रहे मुर्गी परोसने वाले ढाबे इन सब पर चेकिंग अभियान चलेगा अगर किसी ढाबे पर अवैध शराब पिलाते मिला ढाबे स्वामी को आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी आबकारी निरीक्षकों के साथ आज बैठक कर जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने कहा आप सब अपने सेक्टर व सर्किलों में चेकिंग अभियान जारी रखेंगे जिससे कि कोई गांव देहात में एक कच्ची शराब न बनने पाए और शहर में हरियाणा में पंजाब की शराब न पिलाई जाए शहर के पुराने तस्करों पर भी नजर रखने के साथ-साथ पुराने तस्करों की जांच भी होगी विभाग के सिपाहियों को शादी वर्दी में लगाया गया है और कुछ तस्करों की फाइल भी देखी जाएगी
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने सहारनपुर की जनता से अपील की है अगर कोई भी कच्ची शराब वह शराब पिलाता या बनता है मेरे नंबर पर सीधे सूचना दे सकता है जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया सरसावा चेक पोस्ट पर जो कैमरे लगाए गए थे वह सारे काम कर रहे हैं लखनऊ में एक इन कैमरे को केंद्र बनाया गया है जो की मुजफ्फरनगर ,शामली, सरसावा चेकपोस्ट इन सब चेक पोस्टों पर नजर रखने के लिए लखनऊ से ही टीम ऑपरेट करेगी
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया ऊपर से आदेश अगर आता है 24 ,25, 26 को शराब दुकानों का समय बढ़ाया जा सकता है
और जिला अधिकारी के आदेशों के बाद एक दिन की शराबबंदी भी हो सकती है
बैठक में आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार ,आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार मौजूद रहे
नीरज जॉय

Share
Now