सहारनपुर आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी आदेश क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन प्रवर्तन अभियान

सहारनपुर
आबकारी विभाग
आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेश क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी , सहारनपुर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 पंकज सिंह चौहान मय स्टाफ व नकुड़ पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नानुवाला उर्फ धुन्धामाजरा में अनुज पुत्र ओमवीर के यहाँ दबिश दी गयी।दबिश के दौरान अनुज के घर से कच्ची शराब बनाते हुए चलती भट्टी के साथ करीब 40 किलो लहन व लगभग 05 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया।मौक़े पर लहन को नष्ट किया गया।अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया अक्टूबर के पूरे माह में त्योहारों का सीजन है इसलिए आबकारी विभाग शहर से लेकर देहातों तक सतर्क रहेगा
टीम में आबकारी सिपाही मयंक, भोपाल चंद्र आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now