सहारनपुर लेबर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर बन रहे कूड़े घर को लेकर कई कॉलोनी के लोगों में आक्रोश

आज लेबर कॉलोनी के कुछ लोगों ने लेबर कॉलोनी के पार्षद ईशम सिंह के साथ मिलकर मंडला आयुक्त सहारनपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है की लेबर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर एक कूड़ा घर का निर्माण हो रहा है इसको जगह को बदलकर पास में ही एक पूर्ण पूर्ण मकबरा है यहां पर नगर निगम की जमीन आबादी से दूर पड़ी है वहां पर इस को शिफ्ट कर दिया जाए जिस पर मंडल आयुक्त ने आश्वासन दिया है आपको बता दे सविता विहार, नंदपुरी, प्रकाश लोक कॉलोनी, राधा किशन कॉलोनी कॉलोनी लगती है जिसमें करीब 20,000 लोग निवास करते हैं लोगों का कहना है यह मुद्दा पहले भी उठाया गया था लेकिन आज तक इसका निस्तारण नहीं किया गया है लेकिन कुछ लोगों को कहना है कि अगर इसका स्थान नहीं किया गया तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे लोगों ने प्रार्थना पत्र में लिखा है जो की पार्षद द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिसमें बदबू ,मक्खी, मच्छर, आदि बीमारी का घर यहां बन जाएगा लेबर कॉलोनी में हो रहे करोड़ों रुपए के काम पर वह सुंदरता पर इस कूड़े घर का ग्रहण लग जाएगा
लेबर कॉलोनी के रामलीला के प्रधान राजकुमार त्यागी ने कहा है यह कूड़ा घर लेबर कॉलोनी में अन्य कॉलोनीयों की शोभा को कम करेगा और जल्दी ही मेयर सहारनपुर व विधायक सदर से बातचीत कर कर इसको यहां से हटाने का काम किया जाएगा
नीरज जॉय

Share
Now