दुखद: हंसी खुशी दोस्त की बारात में गए तीनों दोस्त मौत के मुंह में समाए वापस लौटे शव…

बिजनौर के नगीना में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों आपस में दोस्त थे, जो शादी समारोह से लौटते हुए हादसे का शिकार हो गए।

नहीं जले चूल्हे, तीन दोस्तों की अर्थियां उठने पर हर आंख हो गई नम

आपस में गहरी दोस्ती और एक दूसरे के पड़ोसी भी… इन तीन दोस्तों की नगीना बुंदकी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों के शव घर पहुंचे तो आस पड़ोस ही नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। घरों में चूल्हे नहीं जले।

वहीं, एक-दूसरे के पड़ोसी तीनों दोस्तों की अर्थी उठी तो हर आंख नम हो गई। गमजदा माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। यह हादसा एक घर के चिराग को बुझा गया बाकी दो अन्य घरों को भी गम दे गया।

Share
Now