सचिन पायलट को विधानसभा में पीछे गैलरी में कुर्सी लगाकर बैठाया- पायलट ने दी यह बड़ी प्रतिक्रिया- जानिए…..

  • सीट चेंज करने को लेकर बीजेपी के हमले पर पायलट ने पलटवार किया है.
  • सचिन पायलट ने कहा कि सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को ही भेजा जाता है.
  • कांग्रेस ने मुझे इस सरहद पर भेजा है.

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सीट बदल दी गई है। इस पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘मुझे हैरानी हुई कि मेरी सीट यहां क्यों लगायी गई है। दो मिनट के लिए मुझे लगा कि यह सरकार और विपक्ष के बीच का बॉर्डर है और सबसे मजबूत योद्धा को बॉर्डर पर भेजा गया है।’ बता दें कि सचिन पायलट की कुर्सी पीछे गैलरी में लगायी गई है। पायलट के साथ ही उनके खेमे के विधायकों और निर्दलीय विधायकों की भी कुर्सी वहीं लगायी गई है।

राजस्थान विधानसभा में सचिन पायलट की सीट बदल दी गई है। जिसे लेकर विवाद हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट को विधानसभा में निर्दलीय विधायकों के साथ बैठाया गया है। विधानसभा में पायलट और उनके समर्थक विधायकों को गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठाया गया है। इसके बाद चर्चा शुरू हो गयी है कि जानबूझकर पायलट खेमे को अलग-थलग किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा में सचिन पायलट बोलते हुए कहा आज जब मैं सदन में आया तो मैंने देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता हूं, जोकि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर ही सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।

पायलट ने यह कहा कि वक़्त के साथ सभी बातों का खुलासा होगा। जो भी कुछ कहना था सुनना था वह हमने कहा दिया है। हमें जिस डॉक्टर के पास अपने मर्ज को बताना था बता दिया है। सदन में आज आएं हैं तो कहने-सुनने की बातों को छोड़ना होगा। इस बॉर्डर पर कितनी भी फायरिंग क्यों ने हो कवच और ढाल बनकर रहूंगा। रिपोर्ट के अनुसार, निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के पास 127 नंबर सीट पर सचिन पायलट की बैठने की व्यवस्था की गई है। पायलट के साथ ही पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा के भी बैठने की जगह में बदलाव किया गया है। बता दें कि कोरोना की वजह से भी विधायक को दूर-दूर बैठाया जाएगा। इसलिए विधानसभा में 45 से अधिक अतिरिक्त सीटें भी लगाई गईं। विधानसभा में सोफा और कुर्सियों को लोहे की चैन से बांधकर रखा गया है।

Share
Now