Russia Victory day: डोनबास, खारकीव, मारियूपोल… यूक्रेनी शहरों के नाम के साथ पुतिन ने शुरू किया….

Russia Victory day: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ की गई कार्रवाई को जायज ठहराया है. पुतिन ने अपने संबोधन में NATO को भी धमकाया.

Russia Victory day: यूक्रेन से जंग के बीच रूस आज 77वां विजय दिवस मना रहा है. विजयी परेड में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना भाषण यूक्रेन के इलाकों के नाम के साथ ही शुरू किया. यहां पुतिन ने डोनबास, खारकीव और मारियूपोल का जिक्र किया. पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ की गई कार्रवाई को जायज भी ठहराया.

रूस के विजय दिवस के मौके पर पुतिन ने NATO को भी घेरा. पुतिन बोले कि NATO रूस की सीमाओं के जरिए उसके लिए खतरा पैदा करने की कोशिश कर रहा था. वह आगे बोले कि यूक्रेनी लोगों ने भी परमाणु हथियारों की धमकी दी थी.

पुतिन बोले- यही सही चीज थी

विजय दिवस के मौके पर पुतिन ने कहा कि हमें यह (यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री एक्शन) करना ही पड़ता. सिर्फ यही सही चीज थी. पुतिन ने आगे कहा कि यूक्रेन पर एक्शन का फैसला संप्रभु मजबूत और स्वतंत्र देश ने लिया.

Share
Now