Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, किया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला….

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग लगातार और भी खतरनाक होती जा रही है। तीन साल से ज्यादा वक्त से जारी इस संघर्ष में शुक्रवार रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कुल 23 लोग घायल हुए हैं, जबकि राजधानी के कई हिस्सों में भारी तबाही की सूचना है।

वही रूसी वायुसेना ने बताया कि रात के समय यूक्रेन पर उसने करीब 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इनमें ज़्यादातर हमले ईरानी ‘शाहिद’ ड्रोन के ज़रिए किए गए, साथ ही 11 मिसाइलें भी दागी गईं। कीव में मौजूद मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, पूरी रात आसमान में ड्रोन की आवाज़ें, धमाके और मशीनगनों की गोलियों की आवाज़ें गूंजती रहीं। कीव में रातभर सायरन बजते रहे, आसमान में ड्रोन की आवाजें गूंजती रहीं और लोग अपने बच्चों को लेकर तहखानों में छिपे रहे। और यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया कि उन्होंने 270 लक्ष्यों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिसमें दो क्रूज मिसाइलें भी थीं। वहीं, 208 और हवाई हमले रडार से गायब हो गए माना जा रहा है कि इन्हें जैम कर दिया गया।

साथ ही आपको बता दे की रूस की ओर से छोड़े गए 9 मिसाइलें और 63 ड्रोन, 8 अलग-अलग जगहों पर अपने टारगेट तक पहुंचे। हालांकि जो ड्रोन हवा में गिराए गए, उनका मलबा कीव और आसपास के 33 इलाकों में गिरा, जिससे आम लोगों के घर और दुकानें भी प्रभावित हुईं।

रूसी जनरल की मौत

साथ ही आपको बता दे की यूक्रेन से लगी सीमा के पास कुर्स्क क्षेत्र में रूस का एक शीर्ष सैन्य अधिकारी, मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव, मारा गया। वह रूस की नौसेना के उप प्रमुख थे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए सिर्फ इतना कहा कि यह “सैन्य ऑपरेशन” के दौरान हुआ। बाकी जानकारी अभी पर्दे में है। ये सिर्फ एक जनरल की मौत नहीं है, ये उस युद्ध की एक और कीमत है जिसे अब दुनिया लगभग तीन साल से देख रही है — लेकिन उसका अंत नज़र नहीं आ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now