संभल में तैनात CO अनुज चौधरी का विवादों से लगातार नाता रहा है संभल दंगे में भी उन पर कई सारे आरोप लगाते रहे हैं अब उन्होंने शांति समिति की बैठक में एक और विवादित बयान दिया उन्होंने कहा कि जिन लोगों को रंग से दिक्कत है वह जुम्मे के दिन घर से बाहर ना निकले। होली एक बार आती है और जुम्मा साल में 52 बार इस बयान को लेकर विपक्ष और समाज के विभिन्न लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है इस पर कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और और विपक्ष कई नेताओं में भी एक साथ इसकी कड़ी आलोचना की है वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर सरकार बदली तो अनुज चौधरी जेल में होंगे उन्होंने कहा कि संभल दंगा करने में भी इनका मुख्य भूमिका है अमिताभ ठाकुर जो पूर्व आईपीएस हैं उन्होंने भी कहा कि इस तरह का बयान देना कहीं ना कहीं उनकी गलत मंशा को जाहिर करता है उधर पूर्व एमपी दानिश अली बोले कि अब इनके खिलाफ कार्रवाई कब होगी इसके अलावा बहुत सारे सामाजिक संगठनों और समाज के विभिन्न लोगों ने भी इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई अब देखना यह की सरकार CO के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है या नहीं और बड़बोले co अनुज चौधरी क्या ऐसे बयान देने से बाज आते हैं …..
CO अनुज चौधरी द्वारा जुमे को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत रामगोपाल, दानिश अली, अमिताभ ठाकुर ने भी….
