सोनेलाल पटेल जयंती पर लखनऊ में घमासान, कृष्‍णा-पल्‍लवी पटेल-ओमप्रकाश राजभर समेत कई नेता गिरफ्तार

सोनेलाल पटेल की जयंती पर कार्यक्रम को लेकर छिड़े घमासान के बीच पुलिस ने विभूति खंड के होटल के सामने से पल्‍लवी पटेल, ओमप्रकाश राजभर, केशव देव मौर्य सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है

अपना दल के संस्‍थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर कार्यक्रम की परमिशन को लेकर लखनऊ में छिड़े घमासान के बीच अपना दल कमेरावादी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कृष्‍णा पटेल, विधायक पल्‍लवी पटेल, सुभासपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, महान दल के नेता केशव देव मौर्य और शरद यादव की बेटी सुभा‍ष‍िनी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये नेता इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान जाने पर अड़े थे। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद भी जब नेता अपनी मांग से पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया। उन्‍हें पुलिस लाइन ले जाया गया है। लखनऊ के विभूति खंड स्थित होटल हयात पर बड़ी संख्‍या में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। पुलिस उन्‍हें समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।

इसके ठीक पहले एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कृष्‍णा पटेल ने अपनी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रति गुस्‍से का इजहार करते हुए कहा कि उनकी गलती माफ करने लायक नहीं है। वह जो वो कर रही हैं मैंने उन्‍हें ऐसी परवरिश नहीं दी। यह लड़ाई अब घर की नहीं वर्चस्व की हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद से परेशान किया जा रहा है।

Share
Now