उत्तराखण्ड में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के अवार्ड से रूबिना को किया गया सम्मानित…

कोजी ब्यूटी सोसायटी जसपुर द्वारा जसपुर में टेलेंट हंट शॉ का आयोजन हुआ जिसमे अन्य कई स्थानो से आये दूर दूर के प्रतिभागियों ने भाग लिया । वही धामपुर मे जन्मी रूबिना मेकअप आर्टिस्ट को बेस्ट मेकअपन आर्टिस्ट का अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बतादे कि रूबिना पुत्री युसूफ कई वर्षो से मेकअप आर्टिस्ट के फिल्ड में कार्य कर रही साथ ही धामपुर में ग्लैक्सी ब्यूटी पार्लर के नाम से पार्लर भी चलाती है उन्हाने कई सेलिब्रिटी एवं अन्य दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखण्ड व अन्य जगह उनके मेकअप का कार्य किया है। उन्हाने ने बहुत कम समय में एक अच्छे आर्टिस्ट होने की भूमिका और अपना नाम कमाया है। धामपुर में उनके परिवार में खुशी का माहौल है । वही उनके दोस्तो ने उनको इस अवार्ड मिलने पर बधाई उकनो बधाई दी एवं कार्यक्रम में
हरियाणा के एक्टर सार्थक चौधरी ने शिरकत की वही बच्चो ने अपनी – अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। कोजी ब्यूटी सोसयटी की डायरेक्टर नसरी चौधरी ने कहाँ की हर वर्ष की भाँति भी इस बार टेलेंट हंट का आयोजन किया गया । मेरे उद्देश्य बच्चों को टेलेंट को निखाराना है और बताया कि जबतक बच्चे को एक मंच और एक अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल सकता तब तक प्रतिभा का आगे बढ़ना बहुत कठिन होता है।

Share
Now