- NDP नेता जगमीत सिंह ने कहा, ‘हमें भारत के साथ जानकारी साझा करना बंद कर देना चाहिए।
- हमें कनाडा के नागरिकों के संबंध में खुफिया जानकारी ऐसे देश और सरकार को नहीं देना चाहिए,
- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को बैन करने की मांग की हे
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार अपने ही सांसदों के सवालों के घेरे में हैं. इस बीच कनाडा में अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को बैन करने की मांग उठ रही है. जस्टिन ट्रूडो की सरकार को पहले समर्थन दे चुकी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के सांसदों ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन करार दिया है. कनाडा की संसद में विदेशी हस्तक्षेप के मुद्दे को लेकर इमरजेंसी बैठक हुई थी, जिसमें एनडीपी का यह बयान आया है.
कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर बैन लगाने की भी मांग की है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने कहा, “हमें भारत के साथ अब जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए.
हमें कनाडा के नागरिकों के बारे में खुफिया जानकारी ऐसे देश और सरकार को नहीं देनी चाहिए जिस पर आरोप है कि उसने एक साल से अधिक समय से कनाडाई लोगों के खिलाफ हिंसा करने के लिए की गैंग को काम पर रखा है.”