जामा मस्जिद बचीटी में रोजा इफ्तार और दुआ का हुआ एहतमाम..

बचीटी …

. रमाजन उल मुबारक का महीना चल रहा है जिसमें लोग दिललगी के साथ इबादत करते हैं रोजों के साथ तरावीह और दीगर इबादतों का भी है ऐतमाम किया जाता है, इसी कड़ी में देवबंद के गांव बचीटी में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, यह आयोजन हर साल रमजान मुबारक के महीने में किया जाता है.. जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदार शिरकत करते हैं,

यह आयोजन एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के Editor-in-Chief इफ्तखार त्यागी द्वारा कराया जाता है, त्यागी जी ने बताया कि यह आयोजन रोजेदारों के लिए हर साल किया जाता है जिसमें बड़ी तादाद में ग्राम वासी व अन्य रोजेदार शिरकत करते हैं और देश में अमन शांति और भाई चारा के लिए दुआ की जाती है,,

आपको बता दें कि रमजान मुबारक के आखरी अशरा में एतिकाफ का भी ऐतमाम किया जाता है जिसमें त्यागी जी करीब पिछले 15 सालों से लगातार जामा मस्जिद में एतिकाफ करते हैं, साथ ही उन्होंने कहा रमजान उल मुबारक की हम सबको कद्र करनी चाहिए और इस महीने में कसरत के साथ इबादत करनी चाहिए और अपने गुनाहों से तौबा अस्तगफार करनी चाहिए,,

इफ्तार पार्टी में खास तौर पर गाव के सभी जिम्मेदार लोग एवं खिदमत में इसरार त्यागी अबुल त्यागी, मोहसिन त्यागी रियासत अली आबाद त्यागी आस मोहम्मद छपार कारी राशिद कुटेसरा अन्य साथियों ने खिदमत अंजाम दी|….

Share
Now