शाहपुर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, शाहपुर में शीतल एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटेरियन श्रीमती पायल गौड़ (DGN 2026-27) रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्यामपाल सिंघल, नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम कुरैशी तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
समाजसेवी हाजी शाहिद त्यागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन संगल और डॉ. अनुज अग्रवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए क्लब का आभार प्रकट किया और आश्वासन दिया कि वाटर कूलर की देखरेख भी वे सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर बसी कलां के पूर्व प्रधान हाजी मुरसलीन राईन, समाजसेवी अनिल बंसल, तोहिद त्यागी, दिनेश पाल नंदा, संदीप जैन, नंदकिशोर सैनी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की वार्डन श्रीमती गीता रानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
क्लब अध्यक्ष कौशल कृष्ण ने वाटर कूलर की स्थापना में आर्थिक सहयोग देने वाले रोटेरियन सदस्यों व अन्य सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि क्लब द्वारा हाल ही में एक दिव्यांग मरीज को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई है। आने वाले समय में टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी और रक्तदान शिविर का आयोजन भी प्रस्तावित है।
इस कार्यक्रम में LG अनिल प्रकाश, रो अरविंद गर्ग, रो नरेश शर्मा, अतुल अग्रवाल, रो सुशोभ बिंदल, रो मनोज अग्रवाल, अरविंद गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।