रुड़की के नगला इमरती गांव में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव में कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के दौरान कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान ओर कर्मचारियों से अभद्रता कर दी। बीच बचाव कराने आये पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की कर दी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया।
नगला इमरती गांव की महिला के ऋषिकेश एम्स में कोरोना की पुष्टि होने पर 30 अप्रैल को गांव को पाबंद किया था। इसके बाद से ही गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।शनिवार को भी ग्राम प्रधान मुस्कान कर्मचारियों को साथ लेकर छिड़काव करा रही थी। इस दौरान एक परिवार ने विरोध किया और अभद्रता कर दी। आरोप है कि प्रधान से हाथापाई का भी प्रयास किया। सूचना मिलते ही गांव में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करने का प्रयास किया।
आरोपी हुए फरार
आरोप है कि लोगों ने पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की कर दी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मोके पर पहुंचा तो आरोपी अपने घर से फरार हो गए।
फिलहाल ग्राम प्रधान की ओर से तहरीर दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। फरार लोगों की तलाश की जा रही है।