पटना बिहार राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) और दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू यादव के आवास पर हुई, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव भी मौजूद थे।होली की बधाई और आशीर्वाद लिया मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्रवण अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने होली के अवसर पर अपनी पार्टी की ओर से लालू यादव को शुभकामनाएं दीं और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने लालू यादव को “अभिभावक और प्रेरणा स्रोत” बताते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के सबसे सशक्त नेता हैं, जो बिहार ही नहीं, पूरे देश के दलितों, पिछड़ों, शोषितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर खड़े हैं। लालू यादव सामाजिक न्याय की विरासत के वाहक श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय राजनीति में यदि कोई नेता आज भी डॉ. भीमराव अंबेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राम मनोहर लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर मजबूती से डटे हुए हैं, तो वह लालू प्रसाद यादव हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने हमेशा गरीबों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी है और उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई और भी मजबूत होगी।
भाजपा विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया इसके अलावा, श्रवण अग्रवाल ने भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बछौल के मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि इस बयान को गंभीरता से लेते हुए विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष से विधायक की सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की।
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज श्रवण अग्रवाल की इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में काफी अहम माना जा रहा है। इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की संभावनाओं और नए समीकरणों के रूप में भी देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि बिहार की राजनीति में यह मुलाकात किस नए मोड़ की ओर इशारा करती है।
लालू यादव से मिले रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक
