बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है. राजद के एक नेता ने तेजप्रताप पर संगीन आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
आपको बता दें कि समस्तीपुर के युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने अपने पद से इस्तीफा दे देने की घोषणा कर दी है. प्रेस वार्ता में उन्होंने आरपो लगाया है कि हसनपुर के मंगलगढ़ में तेजस्वी यादव की जनसभा में भाग लेने जब वह पहुंचे तो उस दौरान तेजप्रताप यादव वहां और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. अमरेश ने यह भी कहा कि वह मंच पर गाली देते है.
अमरेश ने बताया कि वह पिछले 15 साल से युवा राजद के अलग-अलग पदों पर रहे हैं. और पिछले 10 साल से पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष हैं.
अमरेश ने साफ कहा कि लालू परिवार के लिए जान लेने और देने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन जहां मान सम्मान नहीं मिले वहां रहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे वह क्या करेंगे इसकी घोषणा वे बाद में करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कहने पर तेजस्वी यादव के कहने पर पार्टी के प्रचार के लिए निकलना शुरु किए थे लेकिन तेजप्रताप का बर्ताव वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.