बिहार विधानसभा महागठबंधन उपचुनाव को लेकरराजद ने जारी किया उम्मीदवारों की लिस्ट…

तरारी से भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव होंगे. वहीं, रामगढ़ से आरजेडी के उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह होंगे,वहीं, बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ यादव होंगे.

जहां महा गठबंधन के सभी दलों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाग लिया….
बताते चले, जहां महा गठबंधन के सभी दलों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और वीआइपी नेता की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए, इससे पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में एक चरण तो झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. इसके साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भी आयोग ने की थी. जिन 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 4 बिहार की हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले इन चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंक दी है……

उपचुनाव के नतीजे महाराष्ट्र और विधानसभा के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले इन चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंक दी है,
अब इस उपचुनाव में एक तरफ महागठबंधन अपनी तीन सीट जीतने के अलावा चौथी सीट भी जीत कर अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन भी एक से ज्यादा सीट जीतकर अपनी ताकत आजमाने की कोशिश करेगी.
उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से 3 सीट पर आरजेडी तो एक पर भाकपा (माले) चुनाव लड़ेगी. वहीं, एनडीए से बीजेपी 2, जेडीयू और हम 1-1 सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं. प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जनसुराज इस उपचुनाव में चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरने की कोशिश में है!

रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now