बिहार में RJD और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, गिरिराज बोले- RJD कर रही गुंडागर्दी..

किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का कई राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. विपक्ष के इसी प्रदर्शन पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष गोली चलाने की कोशिश कर रहा है, ये सब मोदी विरोध में हो रहा है. कनाडा-ब्रिटेन में जो हुआ है, उसपर विपक्ष चुप क्यों है. केंद्रीय मंत्री बोले कि किसानों ने 11 से 3 बजे तक चक्का जाम की बात कही थी, लेकिन बिहार में कांग्रेस-राजद के कार्यकर्ता सुबह से ही गुंडागर्दी पर उतारू हैं.

आपको बता दें कि बिहार के अलग-अलग इलाकों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. पटना में सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है. पटना के अलग-अलग इलाकों में टायर जलाए गए और कृषि कानून का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई.

Share
Now